अब घर बैठे मिलेगा फ्री राशन : e-KYC को 1 जुलाई से पहले करवाए अपडेट राशन में होने जा रहे है बदलाव

By Jangid and Laxman Jangid

Published on:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
अब घर बैठे मिलेगा फ्री राशन : e -KYC को 1 जुलाई से पहले करवाए अपडेट राशन में होने जा रहे है बदलाव

अब घर बैठे मिलेगा फ्री राशन: राजस्थान प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा सरकारी राशन वितरण को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने 01 जुलाई 2024 से घर पर ही राशन वितरित करने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत सरकार राजस्थान प्रदेश के सभी राशन कार्ड धारकों के घर तक राशन पहुंचाएगी। इसका सबसे बड़ा लाभ दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को होगा। घर पर राशन पहुंचाने की योजना का लाभ उठाने के लिए राशन कार्ड धारकों को अपने राशन कार्ड की e-KYC करवाना अनिवार्य है।

Also Read: RPSC Programmer 352 Post Vacancy Notification Out

e-KYC करवाने की अंतिम तारीख क्या है?

राजस्थान के नागरिकों को राशन कार्ड के जरिए घर तक राशन सामग्री पहुंचाने का लाभ उठाने के लिए e-KYC करवाने के लिए 30 जून 2024 तक का समय दिया गया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़े सभी उपभोक्ताओं की बायोमेट्रिक ई-केवाईसी ( Biometric e-KYC ) राशन डीलर (वर्तमान गेहूं वितरण केंद्र) द्वारा पोस मशीन (POS Machine ) के माध्यम से की जाएगी। अगर कोई भी उपभोक्ता 30 जून 2024 तक राशन कार्ड पर ई-केवाईसी (e-KYC) नहीं करवाता है। तो उसे वर्तमान में मिलने वाली राशन सामग्री बंद कर दी जाएगी। फिलहाल प्रत्येक राशन धारक परिवार को 35 किलो मुफ्त राशन (गेहूं) बांटा जा रहा है।

अब घर बैठे मिलेगा फ्री राशन : e -KYC को 1 जुलाई से पहले करवाए अपडेट राशन में होने जा रहे है बदलाव
Also Read: RSRTC राजस्थान रोडवेज भर्ती 2024 के आवेदन शुरु

गेहूं डिलीवरी योजना पर डीलर को कितने रुपये मिलेंगे

राजस्थान की गेहूं की घर तक डिलीवरी योजना (Rajasthan’s wheat doorstep delivery scheme) : से तीन श्रेणियों में राजस्थान के 32 लाख लोगों को फायदा होगा। गेहूं की डोर स्टेप डिलीवरी योजना में गेहूं के बैग 10 – 10 किलो के होंगे। राजस्थान सरकार द्वारा इस योजना पर करीब 34 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। राजस्थान की गेहूं की डोर स्टेप डिलीवरी योजना के तहत डीलर को 02 राशन कार्ड के गेहूं के वितरण के लिए 50 रुपये का भुगतान किया जाएगा।

योजना में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को विशेष लाभ

18 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को राशन की दुकान पर जाकर लाइन में लगने की जरूरत नहीं है। लाइन में लगने की इस समस्या से बचने के लिए सरकार ने बड़े पैमाने पर गेहूं की डोर स्टेप डिलीवरी योजना को लागू किया है।

Also Read: Haryana Vidhan Sabha Recruitment 2024 Salary

कुछ समय पहले भजनलाल सरकार ने पिछली गहलोत सरकार द्वारा चलाई जा रही पन्ना धाय राजस्थान योजना पर रोक लगा दी थी। सरकार ने बीपीएल परिवारों को बीमा लाभ देने के लिए चलाई जा रही पन्ना धाय जीवन अमृत योजना को बंद कर दिया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने कलेक्टरों को पत्र भेजकर नए आवेदन स्वीकार नहीं करने के निर्देश दिए हैं।योजना के तहत राज्य सरकार हर साल बीमित सदस्य की 100 रुपए प्रीमियम राशि बीमा कंपनी को देती थी।

अब घर बैठे मिलेगा फ्री राशन : महत्वपूर्ण बिंदु

  • घर बैठे राशन पहुंचाने की योजना का लाभ 1 जुलाई से मिलेगा।
  • E-KYC कराने की अंतिम तिथि 30 June 2024 है।
  • राजस्थान के 32 लाख लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
  • डीलर को दो राशन कार्ड पर 50 रुपए दिए जाएंगे।
  • 10 किलो के पैकेट में राशन का गेहूं दिया जाएगा।
  • वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को विशेष लाभ.
  • E-KYC नहीं कराने पर Free राशन सुविधा बंद हो जाएगी।
  • फिलहाल प्रत्येक परिवार को 35 किलो गेहूं वितरित किया जा रहा है।
  • दिव्यांग और 18 वर्ष से कम और 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को लाभ

FAQ’s

राशन होम डिलीवरी योजना क्या है?

गेहूं की डिलीवरी 10 किलो के बैग में की जाएगी. राजस्थान में इस योजना पर सरकार लगभग 34 करोड़ रुपए खर्च कर रही है. डीलर को दो राशन कार्ड पर ₹50 का भुगतान होगा. सरकार की ओर से शुरू की गयी इस योजना में अब 18 वर्ष से कम और 60 साल से अधिक यानि वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग जनों को राशन की दुकान में जाकर लाइन में लगना पड़ता था

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Jangid and Laxman Jangid

Hi, I am Khangar Jangid, I am a graduate in Arts. I work in North Western Railway. I love working in online digital space and have 4+ years of experience as a content writer, website designing in Ed-Tech industry. I handle management as a Team leader Content Writer at NaukariBox. Follow NaukariBox.com for more updates on latest government exams in India.

Trending Post

Leave a Comment