President Question and Answer Quiz 2 : Important MCQ

By Jangid

Published on:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
President Question and Answer Quiz 2 Important MCQ

President Question and Answer Quiz 2 : Indian/ State Government द्वारा आयोजित होने वाली विभिन्न Competitive Examinations में पूछे गए प्रश्नों का संकलन करके प्रस्तुत किया है. इससे आपकी तैयारी मजबूत होगी.

Click Here to See: New Goverment Jobs Recruitment
Enhanced Quiz

President Question and Answer Quiz 2

Question 21: भारत के राष्ट्रपति के महाभियोग की प्रक्रिया है-

कार्यपालिका-प्रक्रिया
अर्द्ध-न्यायिक प्रक्रिया
न्यायिक प्रक्रिया
विधायी प्रक्रिया

Question 22: राष्ट्रपति के निर्वाचन सम्बन्धी विवाद का मामला भेजा जाता है-

निर्वाचन मण्डल को
निर्वाचन आयोग को
सर्वोच्च न्यायालय को
संसद को

Question 23: भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति को क्षमा प्रदान करने की शक्ति का उल्लेख है-

अनुच्छेद 70
अनुच्छेद 77
अनुच्छेद 71
अनुच्छेद 72

Question 24: निम्नलिखित में से संविधान के कौन से अनुच्छेद राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री के बीच सम्बन्धों को वृहद रूप से शासित करते हैं?
(1) अनुच्छेद -74
(2) अनुच्छेद -75
(3) अनुच्छेद – 78
(4) अनुच्छेद -79
कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिये-

1, 2 तथा 3
केवल 1
1 तथा 2
1, 2, 3 तथा 4

President GK MCQ Questions and Answers

Question 25: मंत्रिपरिषद द्वारा राष्ट्रपति को दी गयी सलाह की जाँच की जा सकती है-

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा
लोक सभा द्वारा गठित जाँच समिति द्वारा
राज्य सभा द्वारा
यह सलाह जाँच के दायरे में नहीं आती

Question 26: भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति को विशेष ज्ञान वाले व्यक्तियों को राज्यसभा हेतु नामित करने का अधिकार प्राप्त है?

अनु. 85
अनु. 80
अनु. 89
अनु. 87

Question 27: निम्नांकित में से कौन सा कथन भारत के राष्ट्रपति के संदर्भ में सही नहीं है?

वह दोनों सदनों का या किसी सदन का सत्रावसान कर सकता है।
वह अनुच्छेद 108 के अधीन कुछ दशाओं में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक बुला सकता है।
वह संसद के किसी भी सदन को विघटित कर सकता है।
वह दोनों सदनों में अभिभाषण और संदेश भेजने का अधिकार रखता है।

Question 28: भारतीय संविधान के अनुच्छेद 87 के अन्तर्गत भारत का राष्ट्रपति अभिभाषण देता है-

एक साथ समवेत संसद के दोनों सदनों में
संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में
संसद के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में
संसद के दोनों सदनों के संयुक्त सत्र में
Also Read: HPSC Assistant Director Recruitment 2024

Indian Polity MCQ in Hindi

Question 29: संविधान के अनुसार निम्नांकित में से क्या शब्दशः भारत के राष्ट्रपति की शक्ति नहीं है?

अध्यादेशों का प्रख्यापन
उच्चतम न्यायालय से परामर्श करना
संसद के सदनों को संदेश भेजना
क्षमादान करना

Question 30: भारतीय संविधान के अनुच्छेद 123 में राष्ट्रपति की किस शक्ति का वर्णन किया गया है?

अध्यादेश जारी करने की
राज्यपाल के नियुक्ति की शक्ति
मुख्य न्यायाधीश के नियुक्ति की शक्ति
उपर्युक्त में से कोई नहीं

Question 31: भारतीय संविधान शब्दावली के अनुच्छेद सही सुमेलित नहीं है-

113 (3) – राष्ट्रपति की सिफारिश
18 (3) – राष्ट्रपति की सहमति
255(1) (ग) – राष्ट्रपति की पूर्व मंजूरी
204 (ख) – राष्ट्रपति की स्वीकृति

Question 32: राजस्थान विधानसभा द्वारा पारित धर्म परिवर्तन विधेयक विचाराधीन है?

राज्य के गवर्नर के पास
राष्ट्रपति के पास
संसद के पास
सदन की बिजनेस कमेटी के पास
Also Read: Railway ICF Apprentice Recruitment 1010 Post

राष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य

Question 33: किसी भारतीय राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति इनके द्वारा होती है-

भारत के प्रधानमंत्री
भारत के राष्ट्रपति
उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति
राज्य के मुख्यमन्त्री

Question 34: भारत में वित्त आयोग के सदस्यों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है?

राष्ट्रपति
भारत के मुख्य न्यायाधीश
प्रधानमंत्री
लोकसभा

Question 35: राष्ट्रपति को निम्न में से किसकी नियुक्ति का अधिकार नहीं है?

मुख्य निर्वाचन आयुक्त
भारत के नियंत्रक महालेखा परीक्षक
सर्वोच्च व उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश
राज्यों के मुख्यमंत्री

Question 36: निम्नलिखित में से किनकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है?
1. वित्त आयोग के अध्यक्ष
2. योजना आयोग के उपाध्यक्ष
3. संघ-राज्य-क्षेत्र के मुख्यमंत्री

केवल 1 और 2
केवल 2 और 3
केवल 1 और 3
केवल ।

President Related MCQ in Hindi

Question 37: भारत के राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद की सलाह को पुनर्विचार हेतु कितनी बार कह सकते हैं-

4 बार
2 बार
1 बार
3 बार

Question 38: भारत के राष्ट्रपति की निषेधाधिकार शक्ति के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन गलत है?

यदि राज्य व्यवस्थापिका विधेयक को वापस राष्ट्रपति के पास भेजती है तो उनके पास विधेयक को अनुमोदित करने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाता है।
राज्य व्यवस्थापिका द्वारा पारित विधेयक को सीधे अनुमोदित नहीं करने की शक्ति राष्ट्रपति को दरअसल राज्यपाल में माध्यम से प्राप्त होती है।
राष्ट्रपति राज्य व्यवस्थापिका द्वारा पारित ऐसे विधेयकों को अनुमोदित करने से इंकार कर सकता है जो राज्यपाल द्वारा उनके अनुमोदन के लिए आरक्षित रखे गए हैं।
राष्ट्रपति ऐसे विधेयकों को राज्य व्यवस्थापिका द्वारा पुनर्विचार करने के लिए राज्यपाल को निर्देशित कर सकता है।

Question 39: सुमेलित कीजिए-

विषय अनुच्छेद
राष्ट्रपति के निर्वाचन 58
राष्ट्रपति के निर्वाचन हेतु योग्यताएँ 56
राष्ट्रपति पर महाभियोग 61
राष्ट्रपति के महाभियोग का 54

4 1 2 3
2 4 3 1
1 2 3 4
4 1 3 2

Question 40: भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत, राज्यपाल एक विधेयक को राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए सुरक्षित रखने की शक्ति रखता है-

अनुच्छेद 108
अनुच्छेद 52
अनुच्छेद 213
अनुच्छेद 200
President Question and Answer MCQ Quiz 1 Important Questions

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Jangid

Hi, I am Khangar Jangid, I am a graduate in Arts. I work in North Western Railway. I love working in online digital space and have 4+ years of experience as a content writer, website designing in Ed-Tech industry. I handle management as a Team leader Content Writer at NaukariBox. Follow NaukariBox.com for more updates on latest government exams in India.

Leave a Comment