Rajasthan Patwari Recruitment Notification PDF Out, Syllabus, Age Limit, Eligibility, Last Date for Apply Online राजस्थान पटवारी के 1963 पदों पर भर्ती होगी

By Jangid, Laxman Jangid and Hansmukh Jangid

Updated on:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
Rajasthan Patwari Recruitment Notification PDF Out, Syllabus, Age Limit, Eligibility, Last Date for Apply Online राजस्थान पटवारी के 1963 पदों पर भर्ती होगी

Rajasthan Patwari Bharti: राजस्थान में पटवारी भर्ती का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी!! राजस्व मंडल अजमेर ने पटवारी के पदों को भरने के लिए 1963 पदों की स्वीकृति जारी कर दी है। 1963 में से 1680 पद NON – TSP Area में और 282 पद TSP Area में भर्ती किए जाएंगे। राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। इसकी जानकारी हम आपको जल्द ही देंगे।राजस्थान पटवार भर्ती परीक्षा के लिए 2983 पदों के लिए स्वीकृति आवेदन भेजा गया था, लेकिन राजस्व मंडल की ओर से 1983 पदों के लिए ही प्रस्ताव स्वीकृत किया गया।

Also Read: RPSC Programmer 352 Post Vacancy Notification Out

राजस्थान पटवारी भर्ती में 1035 नए पटवार मंडल भी शामिल किए गए हैं। पटवारियों के 4400-4500 पद रिक्त हैं। जिनका कार्य अन्य हलके के पटवारी कर रहे हैं। राजस्थान पटवार भर्ती परीक्षा से संबंधित संपूर्ण जानकारी, पदों की संख्या, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता, आवेदन शुल्क, महत्वपूर्ण तिथियां, सेलेब्स, परीक्षा पैटर्न और आवेदन कैसे करें आदि नीचे दी गई है। इस लेख को ध्यान से पढ़ने के बाद आवेदन करें।

Also Read: RSRTC राजस्थान रोडवेज भर्ती 2024 के आवेदन शुरु
Click Here to Download: Rajsthan Patwari Syllabus PDF

Rajasthan Patwari Bharti 2024 : Overview

राजस्थान पटवार भर्ती के 1963 पदों की अधिसूचना के अनुसार जल्द ही आवेदन लिए जाएंगे। इसमें चयन प्रक्रिया निम्न चरणों में पूरी की जाएगी: लिखित परीक्षा (Written Test), दस्तावेज सत्यापन( Document Verification), अंतिम मेरिट सूची (Final Merit List), मेडिकल टेस्ट (Medical Test)

Rajasthan Patawari Bharti 2024 : Overview
Department NameRevenue Department
Post NamePatawari
Vacancy1963
Job LocationRajasthan
Apply ModeOnline
Notification Download Click Here (Available soon)
SalaryRs. 26,400/-
Educational QualificationGraduation + RS-CIT
Age Limit CriteriaMinimum Age : 18 Years
Maximum Age : 30 Years
Application FeesGEN/ OBC : Rs. 600/-
Reserved Cat.: Rs. 400/-
Starting Date to ApplyClick Here
Closing Date to ApplyClick Here
Selection ProcessWritten Exam
Document Verfication
Final Merit List
Medical Test
Apply LinkClick Here (Available Soon)
Official websiteClick Here
Join Us on TelegramClick Here
Join Us on WhatsappClick Here
Join Us on Twitter/ XClick Here
Join Us on YoutubeClick Here
Rajasthan Patwari Recruitment Notification PDF Out, Syllabus, Age Limit, Eligibility, Last Date for Apply Online राजस्थान पटवारी के 1963 पदों पर भर्ती होगी
Also Read: यूपी पंचायत सहायक & डाटा एंट्री ऑपरेटर के 4821 पदों भर्ती

राजस्थान पटवारी भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन

राजस्थान राजस्व मंडल अजमेर द्वारा पटवारी भर्ती के लिए जारी अधिसूचना को डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Click Here to Download Official Notification

Disclaimer: उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक अधिसूचना अवश्य पढ़ लें।

पटवारी भर्ती में पदों की संख्या & विवरण

राजस्थान में राजस्व मंडल द्वारा पटवारी के 1963 पदों के लिए भर्ती जारी की गई थी। जिसमें NON – TSP Area में 1680 पद और TSP Area में 282 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Non-TSP Area में पटवारी के पद

राजस्थान पटवार Non-TSP Area के पद
DistrictPositions
Alwar59
Anupgarh22
Balotra44
Baran46
Barmer67
Beawar41
Bharatpur30
Bhilwara74
Bikaner33
Bundi37
Chittorgarh60
Churu51
Dausa44
Didwana Kuchaman46
Deeg53
Dholpur39
Dudu15
Sri Ganganagar28
Gangapur City44
Hanumangarh13
Jaisalmer28
Jalore52
Jhalawar57
Jhunjhunu16
Jodhpur/Jodhpur Rural53
Karauli23
Kekri73
Kherthal Tijara31
Kota42
Kotputli-Behror24
Nagaur51
Neem Ka Thana22
Pali65
Phalodi30
Rajsamand54
Sanchore18
Sawai Madhopur32
Shahpura36
Sikar8
Sirohi27
Tonk53
Udaipur39
Total Vacancy1680
Also Read: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 10वीं व 12वीं बोर्ड टाइम टेबल जारी

TSP Area में पटवारी के पद

राजस्थान पटवार TSP Area के पद
DistrictPositions
Banswara63
Dungarpur68
Chittorgarh1
Pali1
Rajsamand2
Sirohi11
Pratapgarh78
Udaipur49
Salumbar11
Total Vacancy284

राजस्थान पटवारी के लिए योग्यता

पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री और RS-CIT या समकक्ष कंप्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए। राजस्थान पटवार भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

राजस्थान पटवारी भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

  • स्नातक (Graduation) परीक्षा उत्तीर्ण या इसके समकक्ष अन्य परीक्षा उत्तीर्ण
  • RS-CIT या इसके समकक्ष मान्यता प्राप्त डिप्लोमा
  • देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान
  • राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान

राजस्थान पटवारी भर्ती के लिए आयु सीमा

  • न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु : 40 वर्ष
  • आयु की गणना 2024 को आधार मानकर की जाएगी।
  • आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी
Also Read: Haryana Vidhan Sabha Recruitment 2024 Salary

पटवारी भर्ती के लिए आवेदन शुल्क

राजस्थान पटवार भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले से General & OBC अभ्यर्थियों के लिए 600 रुपए तथा Reserved Category के लिए 400 रुपए आवेदन शुल्क रखा गया है.

  • General & OBC : Rs. 600/-
  • Reserved Category: Rs. 400/-

राजस्थान पटवारी की मासिक सैलरी

राजस्थान पटवारी में चयनित अभ्यर्थियों को मासिक सैलरी इस प्रकार से दी जाएगी

  • Pay Grade: Rs 24000
  • Basic : Rs 20800
  • Dearness Allowance : Rs 2496
  • HRA : Rs 1664
  • Hard Duty Allowance : Rs 1500
  • Salary : Rs 26400
  • NPS : Rs 2080
  • In hand Salary : Rs 24380

पटवारी भर्ती के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

राजस्थान पटवारी भर्ती 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेजों का विवरण इस प्रकार है –

  1. Email ID
  2. 10th mark sheet
  3. Graduation mark sheet
  4. CTET certificate
  5. SSO ID
  6. Mobile number
  7. Aadhar card
  8. Computer Diploma (कंप्यूटर डिप्लोमा)
  9. Caste certificate (जाति प्रमाण पत्र)
  10. Passport size photo
Also Read: Free Aadhaar Update extended till Date 2024

राजस्थान पटवारी की चयन की प्रक्रिया

राजस्व मंडल अजमेर द्वारा जारी राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का चयन निम्न चरणों में पूरा किया जाएगा

  • लिखित परीक्षा (Written Test)
  • दस्तावेज सत्यापन( Document Verification)
  • अंतिम मेरिट सूची (Final Merit List)
  • मेडिकल टेस्ट (Medical Test)

राजस्थान पटवारी भर्ती का Exam Pattern

राजस्थान पटवार भर्ती परीक्षा के परीक्षा पैटर्न में राजस्थान व भारत स्तर का सामान्य विज्ञान, इतिहास, राजनीति, भूगोल, सामान्य अंग्रेजी व हिंदी, गणित रीजनिंग तथा बेसिक कंप्यूटर ज्ञान शामिल है।

Rajasthan Patwari Bharti 2024
SubjectApprox WeightageNumber of QuestionsTotal Marks
History, Polity and Geography of India; General knowledge, Current affairs253876
Geography, History, Culture and Polity of Rajasthan203060
General English & Hindi152244
Mental ability and Reasoning, Basic Numerical efficiency304590
Basic Computer101530
Total100150300
Rajasthan Patwari Recruitment Notification PDF Out, Syllabus, Age Limit, Eligibility, Last Date for Apply Online राजस्थान पटवारी के 1963 पदों पर भर्ती होगी
Also Read: विद्यार्थियों को मिलेंगे ₹ 15,000: Uttar Matric Scholarship Yojana के लिए ऐसे करे आवेदन

राजस्थान पटवारी भर्ती का सिलेबस

राजस्थान पटवार भर्ती परीक्षा 2024 के पाठ्यक्रम में भारत व राजस्थान स्तर का इतिहास, राजनीति व भूगोल से प्रश्न पूछे जाएंगे तथा इसके अलावा सामान्य हिंदी व अंग्रेजी, मानसिक योग्यता व रीजनिंग के साथ-साथ कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।

General Science; History, polity and geography of India, current affairs, General knowledge

  • भौतिकी
  • रसायन विज्ञान
  • जीव विज्ञान
  • स्वास्थ्य
  • भारत का प्राचीन इतिहास
  • भारत का मध्यकालीन इतिहास
  • आधुनिक भारत का इतिहास
  • भारत का संविधान
  • प्रशासन एवं शासन संबंधी मुद्दे
  • भारत का भूगोल
  • पर्यावरण
  • राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय घटनाएं, आदि।

Rajasthan – geography, history and polity

  • राजस्थान का इतिहास
  • राजस्थान का प्रशासन – कार्यपालिका, न्यायपालिका और विधायिका
  • राजस्थान की संस्कृति
  • राष्ट्रीय आंदोलनों, भारतीय राजनीति आदि में राजस्थान की भूमिका
  • राजस्थान के कला रूप
  • राजस्थान के नृत्य, त्यौहार आदि
  • राजस्थान के सामाजिक मुद्दे
  • राजस्थान में धार्मिक आंदोलन
  • राजस्थान के ऐतिहासिक स्थान
  • राजस्थान के प्रसिद्ध लोग आदि.

General English

  • Comprehension
  • Correction of errors
  • Correct usage
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Phrases
  • Idioms, etc.

General Hindi

  • दिये गये शब्दों की संधि एवं शब्दों का संधि-विच्छेद।
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय-इनके संयोग से शब्द-संरचना तथा शब्दों से उपसर्ग एवं प्रत्यय को पृथक करना, इनकी पहचान ।
  • समस्त (सामासिक) पद की रचना करना, समस्त (सामासिक) पद का विग्रह करना। शब्द युग्मों का अर्थ भेद।
  • पर्यायवाची शब्द और विलोम शब्द।
  • शब्द शुद्धि – दिये गये अशुद्ध शब्दों को शुद्ध लिखना।
  • वाक्य शुद्धि – वर्तनी संबंधी अशुद्धियों को छोड़कर वाक्य संबंधी अन्य व्याकरणीय अशुद्धियो का शुद्धीकरण।

Reasoning

  • Series & analogy
  • Figure matrix
  • Alphabet test
  • Blood relation
  • Coding decoding
  • Direction test
  • Sitting arrangement
  • Input-output
  • Number ranking
  • Time square
  • Logical arrangement
  • Judgement making

Basic Numerical efficiency

  • Area & Volume
  • Inserting missing character/number
  • Percentage
  • Simple interest
  • Compound interest
  • Unitary method
  • Profit & loss, etc

Computer

  • Computer Characteristics
  • Computer organisation
  • RAM
  • ROM
  • File System
  • Input Devices
  • Computer Software
  • Relationship between Hardware & Software
  • Operating System
  • MS-Office
Also Read: Airforce Canteen Recruitment 2024

राजस्थान पटवारी भर्ती के लिए आवेदन कैसे करे

राजस्थान पटवारी के 1963 पदों के लिए आवेदन की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन की जाएगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

  • सबसे पहले रेवेन्यू बोर्ड की वेबसाइट के होम पेज पर जाएं @rsmssb.rajasthan.gov.in
  • रिक्रूटमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें
  • पटवारी भर्ती-2024 ऑनलाइन आवेदन करें पर क्लिक करें
  • अब खुली नई विंडो में अपनी सामान्य जानकारी भरें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें
  • अपने जरूरी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें
  • फोटो और सिग्नेचर स्कैन करके अपलोड करें
  • सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • उम्मीदवार अपनी कैटेगरी के हिसाब से आवेदन शुल्क का भुगतान करें
  • अब सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर लें, जिसका इस्तेमाल भविष्य में किया जा सके।

Conclusion : राजस्थान पटवारी भर्ती 2024

हमने आपको राजस्थान पटवार भर्ती परीक्षा के बारे में पूरी जानकारी दे दी है। राजस्थान पटवार भर्ती परीक्षा की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। सबसे पहले आपको हमारी ओर से सूचित किया जाएगा। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा की तिथियों का इंतजार किए बिना अभी से तैयारी शुरू कर दें। आपको हमारी ओर से दी गई जानकारी कैसी लगी। आप हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने सुझाव भेज सकते हैं, तथा कृपया इस लेख को अपने मित्रों एवं जरूरतमंद लोगों के साथ साझा करें

Also Read: HPCL Recruitment 247 Posts Engineer, Manager Apply Now

FAQ’s

How much salary will I get if I am appointed as Rajasthan Patwari 2024?

राजस्थान पटवारी में चयनित अभ्यर्थियों को मासिक सैलरी इस प्रकार से दी जाएगी
Pay Grade: Rs 24000
Basic : Rs 20800
Dearness Allowance : Rs 2496
HRA : Rs 1664
Hard Duty Allowance : Rs 1500
Salary : Rs 26400
NPS : Rs 2080
In hand Salary : Rs 24380

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Jangid, Laxman Jangid and Hansmukh Jangid

Hi, I am Khangar Jangid, I am a graduate in Arts. I work in North Western Railway. I love working in online digital space and have 4+ years of experience as a content writer, website designing in Ed-Tech industry. I handle management as a Team leader Content Writer at NaukariBox. Follow NaukariBox.com for more updates on latest government exams in India.

Trending Post

4 thoughts on “Rajasthan Patwari Recruitment Notification PDF Out, Syllabus, Age Limit, Eligibility, Last Date for Apply Online राजस्थान पटवारी के 1963 पदों पर भर्ती होगी”

Leave a Comment