बिहार लेखपाल IT Sahayak Bharti 6570 पद आवेदन प्रारंभ

By Jangid

Updated on:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
बिहार लेखपाल IT सहायक भर्ती 6570 पद आवेदन प्रारंभ

बिहार ग्राम स्वराज योजना समिति, पंचायती राज विभाग के द्वारा बिहार लेखपाल IT सहायक पदों पर भर्ती करने के लिए Official Notification जारी कर दी गई है। Panchayati Raj Department के इस नोटिफिकेशन के अनुसार यह भर्ती कल 6570 पदों पर की जानी है।

यह नोटिफिकेशन दिनांक 16 मार्च 2024 को Short Notification में जारी किया गया था, जबकि ऑफिशल नोटिफिकेशन 12 April 2024 को जारी किया गया इस नोटिफिकेशन के अनुसार फॉर्म भरने की शुरुआत दिनांक 30 April 2024 से अंतिम दिनांक 29 May 2024 थी लेकिन कुछ समय बाद इस नोटिफिकेशन में आवश्यक बदलाव करके आवेदन करने की शुरुआती दिनांक 10 May 2024 तथा अंतिम दिनांक 09 June 2024 कर दी गई। अब अभ्यर्थियों के पास इस भर्ती के लिए आवेदन करने के अंतिम मौका 09 June 2024 तक उपलब्ध रहेगा।

Also Read: HPSC Assistant Director Recruitment 2024

इस प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी बिहार ग्राम स्वरोजगार योजना समिति पंचायती राज विभाग की Official Website www.bgsys.bihar.gov.in पर उपलब्ध है और इसी वेबसाइट के माध्यम से ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस भर्ती प्रक्रिया को दो आसान चरणों में पूर्ण किया जाएगा जिसमें First कंप्यूटर आधारित परीक्षा, Second दस्तावेजो का सत्यापन होगा। परीक्षा से संबंधित अन्य सभी जानकारी जैसे शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, शारीरिक मापदंड, आवेदन की प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, चयन का तरीका, परीक्षा का पैटर्न, सिलेबस, सैलरी और आवश्यक दस्तावेजों की सूची सहित अन्य सभी जानकारी की विस्तृत जानकारी नीचे इस लेख में प्रदान की गई है, जिसे ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद ही इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करें.

Helpline Number 0265 – 611 8149 / 611 8150

बिहार लेखपाल IT सहायक भर्ती Overview

बिहार ग्राम स्वरोजगार योजना के द्वारा जारी बिहार लेखपाल IT सहायक भर्ती नोटिफिकेशन के तहत 6570 पदों पर भर्ती की जानी है। इस भर्ती के बारे में संपूर्ण जानकारी का Overview नीचे दिया गया है.

Bihar Lekhpal IT Sahayak Bharti 2024 – Overview
Post NameBihar Lekhpal IT Sahayak Bharti 2024
Vacancy6,570
CategoryGovernment Job
Job LocationBihar
Apply ModeOnline
Official AdvertisementClick Here
Mode of SelectionComputer Based Test ( CBT )
Document Verfication (DV)
Salary₹ 20,000 Per Month
Age Limit CriteriaMinimum Age Should Be 21 Yrs

Maximum Age Limit Count On 01 / 03 / 2024
Different for all catogeries Details Gioven Below
Notification Released12th April 2024
Educational QualificationB.Com/ M.Com/ CA & Inter
Note – Preference Wiill Given to CA Inter Pass
Cut Off Date01st March, 2024
Application FeesGen/OBC – Rs. 500
SC, ST,PwBD, Woman – Rs. 250
Starting Date to Apply30th April, 2024
Revised New Date
10th May, 2024
Closing Date to Apply29th May, 2024
Revised New Date
09th June, 2024
Written ExamNotify Soon
Selection ProcessWritten Exam
Document Verification
Apply LinkClick here
Official websiteClick here
Also Read: आवासीय विद्यालय एवं छात्रावासों में प्रवेश शुरू 2024- 25 Apply Quick

बिहार ग्राम स्वराज योजना Notification

जो अभ्यर्थी Bihar Lekhpal IT Sahayak की इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दी गई लिक के द्वारा ऑफिशल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं

Click Here to Download: Bihar Lekhpal IT Sahayak official Notifiaction

Cadidates को सलाह दी जाती है Bihar Lekhpal IT Sahayak कि इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन अवश्य देखें

बिहार लेखपाल IT सहायक भर्ती 6570 पद Recruitment official notification
Also Read: RSRTC राजस्थान रोडवेज भर्ती 2024 के आवेदन शुरु

बिहार लेखपाल IT सहायक भर्ती Post Details

बिहार लेखपाल आईटी सहायक भर्ती परीक्षा का आयोजन 6,570 पदों के लिए किया जाना है जिसके लिए विभिन्न वर्गों के के लिए Femele एवं Male उम्मीदवारों के पदों की संपूर्ण जानकारी नीचे सारणी के रूप में दी गई है जिसके अनुसार 4270 पद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए तथा 2300 पद महिला उम्मीदवारों के लिए है।

बिहार ग्राम स्वराज योजना Yojana Vacancy 2024
श्रेणीपुरुषमहिलाTotal
सामान्य10685751643
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग230230657
अनुसूचित जाति4604601313
अनुसूचित जनजाति4646131
अन्य पिछड़ा वर्ग5755751643
पिछड़े वर्ग4144141183
Total427023006570
Also Read: Gujarat High Court Recruitment 2024

बिहार लेखपाल Salary Structure

जो Candidates इस भर्ती प्रक्रिया के दोनों चरणों में ( सीबीटी परीक्षा में उत्तीर्ण तथा दस्तावेजो का उचित रूप से सत्यापन ) सफलता हासिल करते हैं तो इसके पश्चात Candidates को बिहार लेखपाल IT सहायक पद पर नियुक्त किया जाता है तो उन्हें कुछ कार्य करने होते हैं जिनके बदले उन्हें मासिक पारीश्रमिक मिलता है। इस भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को ₹20,000 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। अन्य वेतन, भत्ते, सुविधाओं की जानकारी ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त होगी।

  • Selected Candidates को ₹20,000 Per-Month Payment.

बिहार लेखपाल IT सहायक भर्ती Qualification Criteria

बिहार ग्राम स्वरोजगार योजना की इस भर्ती को पूरा करने के लिए Candidates से Educational Qualification और Age Limit का Criteria रखा गया है। Read this criteria carefully.

Also Read: BSF Recruitment 2024 Notification Out 141 Post Apply Quick

लेखपाल IT सहायक Educational Qualification

बिहार लेखपाल IT सहायक की इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता के रूप में B.com/ M.com/ CA में से कोई एक डिग्री होनी चाहिए इसके अलावा विस्तृत जानकारी नीचे सारणी में दी गई है

Bihar लेखापाल IT सहायक
QualificationB.Com / M.Com / CA Inter.
Preference will be given to the Candidate having a CA Inter Educational Qualification Certificate

Age Limit for Bihar Lekhpal IT Sahayak

बिहार लेखपाल IT सहायक की इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष रखी गई है तथा अधिकतम आयु सीमा विभिन्न वर्गों के लिए अलग-अलग रखी गई है जो कि नीचे सारणी में विस्तृत रूप से दी गई है।

Bihar Lekhpal IT Sahayak Age Limit
Criteria AgeCategoryAge Limit (01/03/2024)
Minimum AgeAll Catogary21 Years
Maximum AgeEWS/UR (Male)45 Years
EWS/UR (Female)48 Years
BC/EBC (Male/Female)48 Years
SC/ST (Male/Female)50 Years
Age Limit Count as on: 01/03/2024
Benchmark Disability वाले व्यक्तियों को आयु में 10 वर्ष की छूट स्वीकार्य होगी
Age relaxation Applicable as per Notification rules.
Also Read: UPSSSC Agriculture Technical Assistant recruitment 2024
बिहार लेखपाल IT सहायक age limit

बिहार लेखपाल IT सहायक भर्ती Application Fees

बिहार लेखपाल IT सहायक की भर्ती के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के द्वारा अलग-अलग आवेदन शुल्क का भुगतान किया जाएगा जिसके अनुसार General, OBC or EWS के लिए ₹500 का शुल्क रहेगा तथा अन्य सभी अभ्यर्थियों को ₹250 शुल्क का भुगतान करना होगा

Bihar Lekhapal IT Sahayak Application Fee
CategoryApplication Fee
General / EWS / BC / EBCRs. 500/-
SC / ST / PHRs. 250/-
Female (All Category)Rs. 250/-
Payment ModeOnline
Candidates have to pay their Examination Fee Through: Credit Card / Debit Card / Net Banking / UPI and Other Fee Payment Mode Only.
बिहार लेखपाल IT सहायक application fees
Click Here Apply Now Quick Links

Important Links & Dates for Lekhpal IT Sahayak

Bihar Lekhpal IT Sahayak की इस भर्ती के लिए Important Dates तथा Online Registratiion करने के लिंक नीचे सारणी के रूप में विस्तृत रूप से बता दिए गए हैं जिसे ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद आवेदन करें। आवेदन 10 May 2024 से 09 June 2024 तक लिए जाएंगे आवेदन करने का तरीका ऑनलाइन माध्यम ही रहेगा।

Lekhpal IT Sahayak Important Dates & Links
Short Notification16 March 2024
Download Short NotificationClick Here
Detailed Notification12 April 2024
Downlaod Detailed NotificationClick Here
Application Start Date10 May 2024
Last Date of Apply09 June 2024
Exam DateNotify Soon
Home PageClick Here
Online ApplyClick Here
Official WebsiteClick Here
Join Telegram GroupClick Here
Join Whatsapp GroupClick Here
बिहार लेखपाल IT सहायक important dates and links
Also Read Odisha High Court ASO and Steno Recruitment 2024

बिहार लेखपाल IT सहायक भर्ती Selection Process

Bihar Village Self-Employment Scheme Committee, Panchayati Raj Department के द्वारा इस Bihar Lekhpal IT Sahayak पदों की भर्ती के लिए सिलेक्शन की प्रक्रिया को दो आसान चरणों में बांटा गया है

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Test – CBT)
  • दस्तावेजों का सत्यापन (Documents Verification – DV)

How to Apply Bihar Lekhpal IT Sahayak Recruitment

Candidates आधिकारिक वेबसाइट www.bgsys.bihar.gov.in से Online मोड से Bihar Lekhpal IT Sahayak पदों के लिए Online Apply कर सकते हैं। बिहार ग्राम स्वराज योजना समिति, पंचायती राज विभाग भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के Step by Step Guide प्रक्रिया यहां साझा की गई है।

  • सबसे पहले बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी, पंचायती राज विभाग की Official Website: www.bgsys.bihar.gov.in पर जाएं।
  • HomePage पर Last Updates अनुभाग के तहत उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “Apply Online for the posts of Accountant cum IT Assistant” यहां क्लिक करें।
  • अभ्यर्थी Login पर Click करें,
  • अब अपना Email और Mobile Number दर्ज करें और Password बनाएं।
  • अब दोबारा Login पर Click करें
  • अपना Email id/Mobile Number और Password दर्ज करें।
  • सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें
  • अब Submit पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन मोड के माध्यम से अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म का Printout जरूर लें
  • भविष्य के रिकॉर्ड के लिए ग्राम बिहार स्वराज योजना आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट अवश्य लें और सहज कर रखे, भविष्य में उपयोगी हो सकता है
Also Read APPSC Junior Specialist Recruitment 2024, Apply Quick

Important Points According to Notification

Official Notification के द्वारा इस भर्ती के लिए कुछ मुख्य बिंदु भी बताई गई है, जिसको ध्यानपूर्वक देखने के बाद ही अपने Application Process को पूरा करें।

  1. जिस संस्थान / विश्वविद्यालय से B.com/M.com/CA इंटर पूरा किया है वह केंद्रीय शिक्षा बोर्ड / राज्य सरकार बोर्ड / UT / बिहार राज्य सरकार बोर्ड आदि द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए।
  2. 50% वेटेज शैक्षिक योग्यता और 50% सीबीटी में प्राप्त अंकों को दिया जाएगा।
  3. सफल उम्मीदवार नियुक्ति की तारीख से आउटसोर्स (संविदा) के आधार पर अधिकतम 36 (छत्तीस) महीने की अवधि के लिए बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी, BGSYS में लेखाकार सह आईटी सहायक के रूप में काम करेंगे। अनुबंध का नवीनीकरण समाज/विभाग के प्रदर्शन और आवश्यकता पर आधारित होगा।
  4. बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी, BGSYS बिना कोई कारण बताए लेखापाल सह आईटी सहायक के अनुबंध की अवधि को बदलने (बढ़ाने या घटाने) का अधिकार सुरक्षित रखता है।
  5. सफल उम्मीदवारों को पद पर रिक्ति और आवश्यकताओं के आधार पर बिहार में कहीं भी तैनात किया जा सकता है। इस संबंध में उम्मीदवार किसी विशेष जिले में पोस्टिंग के लिए दावा नहीं कर सकते।
  6. ऊपर उल्लिखित रिक्तियों की संख्या अस्थायी है और आवश्यकता के अनुसार 20% (वृद्धि या कमी) तक बदल सकती है।
  7. BGSYS के पास बिना कोई कारण बताए पदों या रिक्तियों की संख्या बदलने या विज्ञापन में उल्लिखित किसी या सभी पदों को रद्द करने का अधिकार सुरक्षित है।
  8. ऊपर उल्लिखित कुल रिक्त पदों का 10% भविष्य की योजना के लिए आरक्षित किया जा सकता है।
  9. विकलांग व्यक्तियों (PwBD) और स्वतंत्रता सेनानियों के लिए नियम या आरक्षण बिहार सरकार भर्ती रोस्टर के अनुसार होगा।
  10. आउटसोर्स पद के लिए उम्मीदवार को उस पद के लिए सोसायटी द्वारा अधिसूचित भर्ती नियमों के अनुसार आयु, शैक्षिक योग्यता आदि के अनुसार पात्र होना चाहिए, जिस पद के लिए वह आवेदन करना चाहता है।
  11. इस विज्ञापन के नियमों और शर्तों के संबंध में किसी भी संदेह/भ्रम की स्थिति में, परियोजना निदेशक, बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी का निर्णय अंतिम होगा।
  12. किसी भी विवाद का क्षेत्राधिकार केवल पटना तक ही सीमित रहेगा।

अस्वीकरण: केवल पात्रता रखने और/या चयन प्रक्रिया के लिए शॉर्टलिस्ट होने से उम्मीदवार विज्ञापित पद के तहत चयन का हकदार नहीं होगा। अंतिम चयन योग्यता और श्रेणी-वार उपलब्ध रिक्ति पर निर्भर करेगा।

ध्यान दें: ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको Offical वेबसाइट www.bgsys.bihar.gov.in या Bihar Citizen Home Portal पर 09 June 2024 को सुबह 11:00 बजे के बाद जाना होगा।

Also Read Eastern Railway Goods Train Manager Recruitment 108 Posts

FAQ’s

लेखपाल की वैकेंसी कब आएगी 2024?

Bihar लेखपाल IT सहायक कि भर्ती का 12 April 2024 को Official notification आ चुका है इसकी आवेदन की प्रक्रिया 10 May 2024 से चालू हो गई है. अभ्यर्थियों के पास इस भर्ती के लिए आवेदन करने के अंतिम मौका 09 जून 2024 तक उपलब्ध रहेगा।

बिहार लेखपाल की सैलरी कितनी है?

Bihar लेखपाल की सैलरी 20,000 रुपया प्रतिमाह हैं

लेखपाल का पावर क्या होता है?

लेखपाल को कृषि संबंधी समस्याओं का समाधान करने की ज़िम्मेदारी दी जाती है। जिसमे उसे किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना होता है किसान का नुक़सान होने पर इसकी निदान कि सभी ज़िम्मेदारियाँ लेखपाल को ही दी जाती है।

क्या लेखपाल एक अच्छी नौकरी है?

लेखपाल Accountant के रूप में बहुत ही अच्छी नौकरी है।

लेखपाल के कितने पेपर होते हैं?

लेखपाल की परीक्षा ke लिए एक ही Paper होता है जो कि Computer आधारित रहते हैं

क्या लेखपाल ग्रुप सी एक नौकरी है?

लेखपाल की पोस्ट Group C की अंतर्गत आती है, बिहार लेखपाल IT सहायक एक clerical post है

क्या लेखपाल के लिए ग्रेजुएशन जरूरी है?

लेखपाल की भर्ती के लिए न्यूनतम Commerce में Graduation (B.Com) होना चाहिए

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Jangid

Hi, I am Khangar Jangid, I am a graduate in Arts. I work in North Western Railway. I love working in online digital space and have 4+ years of experience as a content writer, website designing in Ed-Tech industry. I handle management as a Team leader Content Writer at NaukariBox. Follow NaukariBox.com for more updates on latest government exams in India.

Trending Post

18 thoughts on “बिहार लेखपाल IT Sahayak Bharti 6570 पद आवेदन प्रारंभ”

Leave a Comment