NORTH WESTERN RAILWAY 1646 Apprentice भर्ती के आवेदन शुरू: North Western Railway ने अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसमें अप्रेंटिस के कुल 1646 पदों पर भर्ती की जानी है, जो की NORTH WESTERN RAILWAY के विभिन्न डिविजनों तथा उसके विभागो में ( डीआरएम कार्यालय अजमेर, डीआरएम कार्यालय बीकानेर, डीआरएम कार्यालय जयपुर मंडल, डीआरएम कार्यालय जोधपुर मंडल, बीटीसी कैरिज, बीटीसी लोको अजमेर, कैरिज वर्क शॉप बीकानेर, कैरिज वर्क शॉप जोधपुर ) की जाएगी।
NORTH WESTERN RAILWAY की इन भर्तीयों के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरी 2024 से शुरू हो गया है। आवेदन करने के अंतिम तारीख 10 फरवरी 2024 है जो भी उम्मीदवार उत्तर पश्चिम रेलवे की इस भर्ती के लिए इच्छुक एवं योग्य हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। NWR की इस भर्ती से संबंधित संपूर्ण जानकारी एवं आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक तथा शैक्षणिक योग्यता, आयु, फीस, आवेदन की प्रक्रिया इत्यादि नीचे दी गई है जिसे ध्यानपूर्वक पढ़े। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी एक बार ऑफिशल नोटिफिकेशन को जरूर देखें।
Science Question and Answer Quiz in Hindi : 175+ Important Que
NORTH WESTERN RAILWAY Bharti Overview
Jaipur Zone के द्वारा NWR 2024 का नोटिफिकेशन अप्रेंटिस के लिए 1646 पदों पर जारी किया गया है। ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरी से शुरू होंगे तथा इसकी अंतिम तारीख 10 फरवरी 2024 रखी गई है। भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी की Overview नीचे सारणी के फॉर्मेट में दी गई है।
NWR Apprentice Recruitment 2024 – Overview | |
Organization | North Western Railway, Jaipur |
Post Name | Apprentice |
Vacancy | 1,646 |
Catogery | Government Job |
Job Location | Jaipur Zone |
Apply Mode | Online |
Notification Released | 2nd January 2024 |
Educational Qualification | 10th Pass + ITI |
Age Limit | 15 – 24 Years |
Application Fees | General/ OBC – Rs. 100/- |
SC/ ST/PwBD/ Woman – Rs. 0/- | |
Starting Date to Apply | 10th January 2024 |
Closing Date to Apply | 10th February 2024 |
Last Date to Pay Application Fee | 10th February 2024 |
Selection Process | Detail Given Below |
Official website | Click Here |
NOTE-I: – To avoid last minute rush, candidates are advised in their own interest to submit ONLINE application much before the closing date, to avoid possible inability/failure to log on to the website of RRC on account of heavy load on the internet or website jam during last days.
Click Here to Download official Notification PDF
NOTE-II: – RRC does not accept any responsibility for the candidates not being able to submit their application within the last day on account of aforesaid reasons or any other reason.
NORTH WESTERN RAILWAY Bharti Post details
उत्तर पश्चिम रेलवे ने अप्रेंटिस के विभिन्न पदों डीआरएम कार्यालय अजमेर, डीआरएम कार्यालय बीकानेर, डीआरएम कार्यालय जयपुर मंडल, डीआरएम कार्यालय जोधपुर मंडल, बीटीसी कैरिज, बीटीसी लोको अजमेर, कैरिज वर्क शॉप बीकानेर, कैरिज वर्क शॉप जोधपुर पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जो की NWR के विभिन्न डिविजनों तथा उसके विभागो में भर्ती की जाएगी।
NWR Apprentice Recruitment Post Details | |
Name of Workshop | Number of Vacancies |
DRM Office, Ajmer | 402 |
DRM Office, Bikaner | 424 |
DRM Office, Jaipur | 488 |
DRM Office, Jodhpur | 67 |
B.T.C. Carriage, Ajmer | 113 |
B.T.C. LOCO, Ajmer | 56 |
Carriage Workshop, Bikaner | 29 |
Carriage Workshop, Jodhpur | 67 |
Total | 1646 |
- Bank of Maharashtra Clerk Job Notification 2024: Know Eligibility, Salary
- Rajasthan Pashu Parichar Admit Card 2024 @rsmssb.rajasthan.gov.in नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी
- Haryana Ayurvedic Medical Officer Recruitment : 805 Post Exam Pattern
- अब घर बैठे मिलेगा फ्री राशन : e-KYC को 1 जुलाई से पहले करवाए अपडेट राशन में होने जा रहे है बदलाव
- RPSC Junior Chemist Recruitment 2024 Notification Out Salary, Syllabus
NORTH WESTERN RAILWAY Bharti Educational Qualification
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे की इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं कक्षा पास मांगी गई है जो की न्यूनतम 50% अंकों के साथ होनी चाहिए।
NWR Apprentice Educational Qualification | |
Post Name | Educational Qualification |
Apprentice | Candidate must have passed 10th class examination or its equivalent (under 10+2 examination system) with minimum 50% marks, in aggregate, from recognized Board |
National Trade Certificate in the notified trade issued by National Council for Vocational Training (NCVT) / State Council for Vocational Training(SCVT). |
NORTH WESTERN RAILWAY Bharti Age limit
NWR की इस भर्ती के लिए आयु की गणना 10 फरवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी जिसमें उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
- Minimum Age – 15 Years
- Maximum Age – 24 Years
- Age Count on – 10 February 2024
- Age relaxation given age per Govt. Rules
NORTH WESTERN RAILWAY Bharti Application Fees
NWR 2024 की भर्ती के लिए विभिन्न वर्गों के लिए आवेदन के लिए आवेदन की फीस अलग-अलग रखी गई है जिसमें सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए ₹100 जबकि अनुसूचित जाति, जनजाति, पीडब्ल्यूडी और महिलाओं के लिए निशुल्क आवेदन रखा गया है आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही कर सकते हैं।
NWR Apprentice Recruitment Fees | |
Category | Application Fees |
Gen/ OBC/ EWS | Rs 100 |
SC/ST,(PwBD), Women | Nill |
- शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जाना चाहिए।
NORTH WESTERN RAILWAY Bharti Important Date and links
Apprentice भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया और पूरी जानकारी ऊपर दी गई है जिसके लिए इसकी डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दी गई है। ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत 10 जनवरी 2024 से होगी तथा अंतिम तिथि 10 फरवरी 2024 रखी गई है
NWR Apprentice Recruitment Important Dates & Links | |
Notification Released Date | 2nd January 2024 |
Start Online Application | 10th January 2024 |
Last Date for Application | 10th February 2024 |
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
Click Here to Download official Notification PDF
NORTH WESTERN RAILWAY Bharti Selection Process
RRC Jaipur के द्वारा Apprentice की भर्ती के चयन प्रक्रिया में विभिन्न चरण शामिल है प्रथम चरण में उम्मीदवारों को उनकी शैक्षणिक योग्यता और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्टेड किया जाएगा, इसके बाद भारतीय रेलवे की जो भी मानक भर्ती की प्रक्रिया ही है उनके अनुसार मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन भी किए जाएंगे।
- Bank of Maharashtra Clerk Job Notification 2024: Know Eligibility, Salary
- Rajasthan Pashu Parichar Admit Card 2024 @rsmssb.rajasthan.gov.in नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी
- Haryana Ayurvedic Medical Officer Recruitment : 805 Post Exam Pattern
- अब घर बैठे मिलेगा फ्री राशन : e-KYC को 1 जुलाई से पहले करवाए अपडेट राशन में होने जा रहे है बदलाव
- RPSC Junior Chemist Recruitment 2024 Notification Out Salary, Syllabus
NORTH WESTERN RAILWAY Bharti Documents
भर्ती के लिए आवेदन करने करते समय अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है।
- 10वीं कक्षा की मार्कशीट (10th class mark sheet)
- 12वीं कक्षा की मार्कशीट (12th class mark sheet)
- ITI की मार्कशीट (ITI mark sheet)
- अभ्यर्थी का फोटो & सिग्नेचर (Category photo and signature)
- जाति प्रमाण पत्र (caste certificate)
- अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर & ईमेल आईडी (mobile number and email address)
- आधार कार्ड (Aadhar card)
अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।
How to Apply NORTH WESTERN RAILWAY 1646 Apprentice भर्ती
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे 2024 की अप्रेंटिस के 1646 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? इसकी क्या प्रक्रिया है? इन सब की जानकारी नीचे दी गई है तो अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है की स्टेप बाय स्टेप इस प्रक्रिया को फॉलो करके NORTH WESTERN RAILWAY की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करें-
- सबसे पहले ऑफिशल वेबसाइट rrcjaipur.in को ओपन करें
- अब होम पेज पर दिए गए पर लेफ्ट साइड में दिए गए Recruitment पर क्लिक करें
- इसमें Apprentice (01/2024) ONLINE/ E-Application पर क्लिक करें।
- अब राजस्थान NORTH WESTERN RAILWAY Recruitment 2024 का ऑफिशल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करें और उसे ध्यानपूर्वक पढ़े।
- अब ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी New Registration पर क्लिक करें।
- इसके बाद जो भी जानकारी मांगी गई है उसे ध्यानपूर्वक भरे।
- अपने आवश्यक दस्तावेज, फोटो, सिग्नेचर को अपलोड करे।
- इसके बाद अपडेट थे अपनी कैटेगरी के अनुसार जो भी आवेदन शुल्क है उसका भुगतान करें।
- जब आवेदन को पूर्ण रूप से भर लें तब उसे फाइनल सबमिट कर दें
- इस आवेदन प्रक्रिया के अंत में आवेदन किए गए फार्म का एक प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रखें। जिसकी भविष्य में आवश्यकता पड़ सकती है।
NORTH WESTERN RAILWAY Apprentice Recruitment Age Limit
NWR की इस भर्ती के लिए आयु की गणना 10 फरवरी 2024 को आधार मानकर की जाएगी जिसमें उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष रखी गई है। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
NORTH WESTERN RAILWAY Apprentice Recruitment Last Date
NORTH WESTERN RAILWAY की इन भर्तीयों के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरी 2024 से शुरू हो गया है। आवेदन करने के अंतिम तारीख 10 फरवरी 2024 है
NORTH WESTERN RAILWAY Apprentice Recruitment Selection Process
RRC Jaipur के द्वारा Apprentice की भर्ती के चयन प्रक्रिया में विभिन्न चरण शामिल है प्रथम चरण में उम्मीदवारों को उनकी शैक्षणिक योग्यता और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्टेड किया जाएगा, इसके बाद भारतीय रेलवे की जो भी मानक भर्ती की प्रक्रिया ही है उनके अनुसार मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज सत्यापन भी किए जाएंगे।