President Question and Answer Quiz 1 : Indian/ State Government द्वारा आयोजित होने वाली विभिन्न Competitive Examinations में पूछे गए प्रश्नों का संकलन करके प्रस्तुत किया है. इससे आपकी तैयारी मजबूत होगी.
Click Here to See: New Goverment Jobs Recruitment |
President Question and Answer Quiz 1
Question 1: भारतीय रक्षा सेनाओं के सुप्रीम कमाण्डर कौन हैं?
Question 2: भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद के तहत संघ की कार्यकारी शक्ति प्रदान की जाती है ?
Question 3: संविधान के अनुच्छेद 54 के अनुसार भारत के राष्ट्रपति का निर्वाचन करते हैं-
Question 4: भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति का चुनाव होता है?
President Quiz in Hindi
Question 5: भारतीय संविधान के अनुसार राष्ट्रपति का निर्वाचन एक निर्वाचक गण के सदस्यों द्वारा किया जाएगा। इस निर्वाचक गण में शामिल होते हैं-
Question 6: निम्न में से किसे राष्ट्रपति के निर्वाचन में मताधिकार प्राप्त नहीं है?
Question 7: राष्ट्रपति के निर्वाचन में राज्य का मुख्यमंत्री मतदान करने के लिए पात्र नहीं होता, यदि
Question 8: भारत में राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए कौनसी पद्धति को अपनाया गया है?
Also Read: HPSC Assistant Director Recruitment 2024 |
President GK MCQ Questions and Answers
Question 9: भारत के राष्ट्रपति की चुनाव पद्धति क्या है-
Question 10: राष्ट्रपति पाँच वर्ष तक अपने पद पर रहता है-
Question 11: राष्ट्रपति पद के चुनाव की अधिसूचना भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा कब जारी की जाती है?
Question 12: भारत का राष्ट्रपति अपना त्यागपत्र किसे प्रेषित करता है?
Indian Polity MCQ in Hindi
Question 13: भारत के राष्ट्रपति की पदावधि के संबंध में निम्न कथनों में से कौनसा सही नहीं है?
Question 14: भारत के राष्ट्रपति बनने की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए?
Question 15: भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन हेतु, एक व्यक्ति – (1) भारत का नागरिक होना चाहिए। (2) 35 वर्ष की आयु पूरी कर चुका होना चाहिए। (3) राज्य सभा के सदस्य के निर्वाचन हेतु योग्य होना चाहिए। (4) लोकसभा के सदस्य के निर्वाचन हेतु योग्य होना चाहिए। सही उत्तर का चयन कीजिये-
Question 16: निम्नांकित में से कौनसी राष्ट्रपति के पद के लिए शर्ते हैं- 1. वह भारत का नागरिक है। 2. वह पैंतीस वर्ष की आयु पूरी कर चुका है। 3. वह अन्य कोई लाभ का पद धारण नहीं करेगा। 4. वह बिना किराया दिए अपने शासकीय निवासों के उपयोग का हकदार होगा। सही विकल्प का चयन कीजिए-
Also Read: Railway ICF Apprentice Recruitment 1010 Post |
राष्ट्रपति से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य
Question 17: भारत के संविधान के निम्नांकित में से किस अनुच्छेद में यह उल्लिखित है कि राष्ट्रपति अन्य कोई लाभ का पद धारण नहीं करेगा?
Question 18: राष्ट्रपति को पद्भार की शपथ किनके द्वारा दिलायी जाती है-
Question 19: संविधान के अनुच्छेद 61 के अनुसार राष्ट्रपति के विरुद्ध महाभियोग का संकल्प लाया जा सकता है, जब उनके द्वारा हो-
Question 20: भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने की प्रक्रिया का प्रावधान है?
Click Here to See NEXT Page