Prime Minister Quiz Questions and Answers -1 : Important MCQ

By Jangid

Updated on:

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now
prime-ministers-of-india-image

Prime Minister Quiz Questions and Answers in Hindi इन प्रश्नों को हल करके आप अपने स्तर को परीक्षा की योग्यता के अनुसार जाँच सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपके अधिकांश प्रश्नों के उत्तर सही हो। All the Best for Quiz!!

Enhanced Quiz

PM Quiz Questions and Answers

Question 1: भारत में, लोकसभा में सत्ताधारी दल का नेता आमतौर पर होता है-

भारत का राष्ट्रपति
भारत का प्रधानमंत्री
भारत का मुख्य न्यायाधीश
भारत का उपराष्ट्रपति

Question 2: भारत के संविधान के अनुच्छेद 75(1) के अनुसार, प्रधानमंत्री होंगे-

मनोनीत
चयनित
निर्वाचित
नियुक्त

Question 3: कौन राष्ट्रपति को सहायता और सलाह देने के लिए मंत्रिपरिषद का प्रमुख बनता है?

राज्यपाल
भारत के मुख्य न्यायाधीश
प्रधानमंत्री
मुख्य चुनाव आयुक्त

Question 4: सही कथन का चयन कीजिए-
1. अनुच्छेद 74 ( 2 ) के अनुसार, इस प्रश्न की किसी न्यायालय में जाँच नहीं की जाएगी कि क्या मंत्रियों ने राष्ट्रपति को कोई सलाह दी, और यदि दी तो क्या दी।
2. अनुच्छेद 75(2) के अनुसार, मंत्री, राष्ट्रपति के प्रसादपर्यन्त अपने पद धारण करेंगे।
3. अनुच्छेद 75(3) के अनुसार, मंत्रिमण्डल लोक सभा के प्रति सामूहिक रूप से उत्तरदायी होगी।

केवल 2 सत्य है।
1 तथा 2 दोनों सत्य हैं।
2, 3 दोनों सत्य हैं।
1, 2 तथा 3 सभी सत्य हैं।
Also Read: HPSC Assistant Director Recruitment 2024

GK MCQ Questions and Answers

Question 5: विकल्प सही नहीं है?

सामूहिक उत्तरदायित्व : अनुच्छेद 75(3)
किसी मंत्री को पद की शपथ : अनुच्छेद 75(5)
मंत्रियों की नियुक्ति : अनुच्छेद 75 (1)
व्यक्तिगत जिम्मेदारी : अनुच्छेद 75(2)

Question 6: भारत में केन्द्रीय मंत्रिपरिषद उत्तरदायी है-

व्यक्तिगत रूप से राष्ट्राध्यक्ष तथा सामूहिक रूप से संसद के प्रति
सामूहिक रूप से लोकसभा तथा व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री के प्रति
सामूहिक रूप से लोकसभा तथा व्यक्तिगत रूप से राष्ट्रपति के प्रति
सामूहिक रूप से संसद तथा प्रधानमंत्री दोनों के प्रति

Question 7: भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राष्ट्रपति से सम्बन्धित प्रधानमंत्री के कुछ कर्तव्यों को निर्दिष्ट करता है?

अनुच्छेद 78
अनुच्छेद 79
अनुच्छेद 75
अनुच्छेद 74

Question 8: प्रधानमंत्री किसे पद की शपथ दिलाता है-

अस्थायी लोकसभाध्यक्ष को
उप प्रधानमंत्री को
संसदीय सचिव को
उप मंत्री को

Prime Minister Quiz Questions and Answers in Hindi

Question 9: निम्नलिखित में से कौन भारत-सरकार के प्रधानमंत्री के वेतन एवं भत्तों का निर्धारण करता है?

राष्ट्रपति
संसद
प्रधानमंत्री स्वयं
मंत्रिमण्डल

Question 10: भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह किस राज्य से राज्य सभा के निर्वाचित सदस्य हैं?

हरियाणा
असम
पंजाब
गुजरात

Question 11: निम्नांकित में से, कौन प्रधानमंत्री बनते समय राज्य सभा का सदस्य था/थीं?

चरण सिंह
मोरारजी देसाई
वी. पी. सिंह
इंदिरा गाँधी

Question 12: निम्न में से किसने राज्य सभा के सदस्य रहते हुए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली-
1. श्रीमती इंदिरा गांधी
2. एच.डी. देवगौड़ा
3. इन्दर कुमार गुजराल
4. मनमोहन सिंह

1, 3 और 4
1, 2 और 3
2, 3 और 4
1, 2, 3 और 4

Gk Questions in Hindi on PM with Answers

Question 13: राष्ट्रपति किसकी लिखित सलाह पर आपातकाल की घोषणा कर सकते हैं?

प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमण्डल
लोकसभा के अध्यक्ष
भारत के मुख्य न्यायाधीश

Question 14: श्री लालकृष्ण आडवानी को भारत का उप प्रधानमंत्री कब नियुक्त किया गया था?

मई, 2002
फरवरी, 2002
जून, 2002
मार्च, 2002

Question 15: सबसे अधिक समय तक भारत में प्रधानमंत्री बने रहने का श्रेय किसे प्राप्त है-

लाल बहादुर शास्त्री
इन्दिरा गाँधी
जवाहरलाल नेहरू एवं इन्दिरा गाँधी
जवाहरलाल नेहरू

Question 16: भारत के किस वित्तमंत्री का जन्म 29 फरवरी को हुआ था?

मोरारजी देसाई
यशवन्त सिन्हा
मनमोहन सिंह
प्रणव मुखर्जी

प्रधानमंत्री Gk MCQ in Hindi

Question 17: प्रधानमंत्री के सचिवालय का नाम बदलकर प्रधान- मंत्री कार्यालय (पीएमओ) रूप में कौनसे प्रधानमंत्री के कार्यकाल में हुआ था-

नरेन्द्र मोदी
राजीव गाँधी
मोरारजी देसाई
इंदिरा गाँधी

Question 18: भारत के निम्नांकित प्रधानमंत्रियों में से किस प्रधानमंत्री को कार्यवाहक राष्ट्रपति द्वारा शपथ दिलवाई गई?

इन्दिरा गाँधी
राजीव गाँधी
आई.के. गुजराल
मोरारजी देसाई

Question 19: 1970 में केन्द्रीय बजट किसने प्रस्तुत किया था?

आर. वेंकटरमन
इंदिरा गाँधी
सी. सुब्रमणीयम
टी.टी. कृष्णमाचारी

Question 20: वह प्रथम प्रधानमंत्री कौन थे जिन्होंने संसद सत्र में उपस्थित हुए बिना ही त्याग पत्र दे दिया था?

चरण सिंह
श्रीमती इंदिरा गांधी
लाल बहादुर शास्त्री
मोरारजी देसाई

Prime Minister Related Questions in Exams

Question 21: निम्नांकित में से ‘विश्व-भारती’ के कुलाधिपति (आचार्य) कौन हैं-

भारत के राष्ट्रपति
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल
भारत के प्रधानमंत्री
पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री

Question 22: निम्न में से कौन-सी संस्थाओं का प्रधान, प्रधानमंत्री होता है?
(1) वित्त आयोग
(2) नीति (NITI) आयोग
(3) राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग
(4) विधि आयोग
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए-

केवल 2
1, 2, 4
1, 2, 3
केवल 3

Question 23: पूर्व प्रधानमंत्री जिनके प्रयासों से नागरिकों के कर्तव्य भारत के संविधान में समाविष्ट किये गये-

लालबहादुर शास्त्री
पं. नेहरू
इंदिरा गाँधी
राजीव गाँधी

Question 24: निम्नांकित राष्ट्रपतियों में से किसने 1998 में अटलबिहारी वाजपेयी को प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करवायी?

ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
आर. वेंकटरमन
शंकर दयाल शर्मा
के. आर. नारायणन

Prime Minister Question Answer in Exam

Question 25: निम्नलिखित में से कौन भारत के वित्त मंत्री रहे?
1. वी.पी. सिंह
2. आर. वेंकटरमण
3. वाई. बी. चव्हाण
4. प्रणव मुखर्जी

1, 3 एवं 4
1, 2, 3 एवं 4
1, 2 एवं 3
2 एवं 4

Question 26: निम्नांकित में से कौन, प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए राज्यसभा में सदन के नेता नहीं रहे हैं?

डॉ. मनमोहन सिंह
एच. डी. देवगौड़ा
इन्द्र कुमार गुजराल
विश्वनाथ प्रताप सिंह

Question 27: भारत के पूर्व प्रधानमंत्रियों पर विचार कर उनके कार्यकाल का सही आरोहिक कालानुक्रमिक क्रम है?
1. पी.बी. नरसिम्हा राव
2. वी. पी. सिंह
3. इंदर कुमार गुजराल
4. चंद्रशेखर
5. अटल बिहारी वाजपेयी
6. एच. डी. देवेगौड़ा

2, 4, 1, 5, 6, 3
2, 1, 4, 5, 3, 6
4, 1, 2, 6, 3, 5
4, 2, 3, 5, 6, 1

Question 28: भारत के अधोलिखित प्रधानमंत्रियों में से किसने प्रधानमंत्री के रूप में लगातार दो अवधियों तक कार्य किया? सही कूट का चयन कीजिए-
1. गुलजारी लाल नंदा
2. अटल बिहारी वाजपेयी
3. मनमोहन सिंह
4. नरेन्द्र मोदी

सिर्फ 2, 3 और 4
सिर्फ 3
सिर्फ 2
1, 2, और 3
List of Prime Ministers
क्र. सं. नाम कार्यकाल
1. जवाहर लाल नेहरू 15 अगस्त, 1947 से 27 मई, 1964
2. गुलजारी लाल नन्दा 27 मई से 9 जून 1964
3. लाल बहादुर शास्त्री 9 जून, 1964 से 11 जनवरी, 1966
4. गुलजारी लाल नन्दा 11 जनवरी से 24 फरवरी, 1966
5. इंदिरा गाँधी 11 जनवरी, 1966 से 24 मार्च 1977
6. मोरारजी देसाई 24 मार्च, 1977 से 28 जुलाई, 1979
7. चौधरी चरण सिंह 28 जुलाई, 1979 से 14 जनवरी, 1980
8. इंदिरा गाँधी 14 जनवरी, 1980 से 31 अक्टूबर, 1984
9. राजीव गाँधी 31 अक्टूबर 1984 से। दिसम्बर, 1989
10. विश्वनाथ प्रताप सिंह 2 दिसम्बर, 1989 से 10 नवम्बर, 1990
11. चन्द्रशेखर 10 नवम्बर, 1990 से 21 जून, 1991
12. पी.वी. नरसिंह राव 21 जून, 1991 से 16 मई, 1996
13. अटल बिहारी वाजपेयी 16 मई से 1 जून, 1996
14. एच.डी. देवगौड़ा । जून, 1996 से 21 अप्रैल, 1997
15. इन्द्रकुमार गुजराल 21 अप्रैल, 1997 से 18 मार्च, 1998
16. अटल बिहारी वाजपेयी 19 मार्च, 1998 से 22 मई, 2004
17. डॉ. मनमोहन सिंह 22 मई, 2004 से 25 मई 2014
18. नरेन्द्र मोदी 26 मई, 2014 से अब तक
Important Prime Minister Quiz Questions and Answers -1

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Jangid

Hi, I am Khangar Jangid, I am a graduate in Arts. I work in North Western Railway. I love working in online digital space and have 4+ years of experience as a content writer, website designing in Ed-Tech industry. I handle management as a Team leader Content Writer at NaukariBox. Follow NaukariBox.com for more updates on latest government exams in India.

Leave a Comment